मेलबर्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया ने शुभमन गिल, जडेजा, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया है। सिराज और शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में एमसीजी के मैदान पर अपना डेब्यू मैच खेलने उतरेंगे। शुभमन गिल को बतौर सलामी बल्लेबाजी टीम में जगह दी गई है, उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 31 जनवरी 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला मैच खेलने वाले शुभमन गिल अब टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने को बेकरार हैं। पंजाब के इस खिलाड़ी ने अबतक भारत के लिए 3 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए हैं। शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा है और फर्स्ट क्लास का उनका रिकॉर्ड इस बात को सही साबित भी करता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अबतक खेले 23 फर्स्ट क्लास मैचों की 38 पारियों में 68.78 के लाजवाब औसत से 2270 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल है। बतौर सलामी बल्लेबाज उनका प्रदर्शन इस सीजन आईपीएल में भी शानदार रहा था। भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शुभमन गिल की जमकर तारीफ कर चुके हैं। पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज युवराज सिंह शुभमन को भविष्य का स्टार खिलाड़ी बता चुके हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल को मौका मिलने के बाद ट्विटर पर तमाम क्रिकेट फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। पहले टेस्ट में शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को मौका दिए जाने के बाद फैंस ने ट्विटर पर कोहली और टीम मैनेजमेंट को जमकर ट्रोल किया था।
Post a comment