लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का एक माह का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार सुबह मड़ियांव थाना क्षेत्र में डबल मर्डर ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक वृद्ध और उसकी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वृद्ध लंबे वक्त से परिवार से अलग प्रेमिका संग लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था। मामले में वृद्ध के तीन बेटे और दो पौत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला मड़ियांव थानाक्षेत्र के केशवनगर का है। इंस्पेक्टर मड़ियांव विपिन कुमार सिंह के मुताबिक, पहली पत्नी की मौत के बाद से राम दयाल का शांति देवी (60) के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसी बीच दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। राम दयाल के पास इटौंजा में सड़क किनारे दो बीघा जमीन थी।
Post a comment