मथुरा
जिले में दो पुजारी के झगड़े के बाद मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया। मंदिर में पुजारियों के बीच शाम को हुए इस झगड़े के बाद श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लात-घूंसे तक चलने लगी। पुजारियों के झगड़े में मंदिर का एक सेवायत बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को नजदी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल की हालत देख कर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। कुट मुखरारबिंद मन्दिर में गिरिराज प्रभु की राजभोग सेवा आदि का ठेका जैकी शर्मा का चल रहा है। गुरुवार को सेवायत पंडा जैकी मुकुट मुखारबिंद मन्दिर में गिरिराज प्रभु की सेवा कर रहा था। मुकेश शर्मा पुत्र वृजेश शर्मा मन्दिर की दूध भोग की दुकान पर बैठे थे। दोपहर में कस्वा के ही पंडा समाज के धर्मेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र चन्दाबाबू मन्दिर में दूध भोग की दुकान पर पहुंचे। आरोप है धर्मेंद्र ने मुकेश शर्मा की दुकान के गल्ले से पैसे उठाने का आरोप लगाया।
Post a comment