नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें एडिलेड पर पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौट आए हैं। हालांकि विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं, इसलिए वह पैटर्नल लीव पर भारत वापस लौटे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया से निकलने से पहले उन्होंने अपने टीम मेट्स के साथ आगे के टेस्ट मैचों को लेकर एक मीटिंग की है। जिस दौरान उन्होंने टीम के शीर्ष तीन खिलाड़ियों पर टीम की जिम्मेदारी सौंपी है। कोहली जनवरी में अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पहले ही बीसीसीआई से पैटर्नल लीव के लिए संपर्क किया था।
Post a comment