मराठा समाज को आरक्षण की लड़ाई अंतिम चरण में
मुंबई
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि मराठा समाज को आरक्षण देते समय ओबीसी समाज सहित अन्य किसी समाज के आरक्षण कोटे को धक्का नहीं लगेगा। मराठा समाज के आरक्षण की लड़ाई अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। सरकार ने इसके लिए अधिवक्ताओं की एक बड़ी टीम तैयार की है जो आरक्षण को लेकर काम कर रही है. उद्धव ठाकरे ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि मराठा समाज की आरक्षण की लड़ाई हम जरूर जीतेंगे।
मंगलवार को शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में पूरक मांग की चर्चा में विपक्ष के कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को छिपाने, राज्य में अघोषित आपातकाल, शिवसेना के हिंदुत्व का साथ, किसानों और राज्य की कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों का जवाब देने के साथ मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना ने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है. हमारे पक्ष का जो एजेंडा है आज भी उस एजेंडे पर हम कायम है. जो लोग पिछले एक साल से सरकार गिराने का मुहूर्त निकाल रहे थे वे अब सरकार के एक साल पूरा होने पर सरकार के कामकाज पुस्तकें और रिपोर्ट पढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के पहले दिन से कोई आंकड़ा नहीं छिपाया गया है। विरोधियों को हमारी आलोचना करनी है तो करे हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन विपक्ष को धारावी मॉडल नहीं दिखाई पड़ रहा है जिसकी दुनिया ने सराहना की है. महाराष्ट्र डॉक्टरों की टास्क फोर्स बनाने वाला पहला राज्य है। साथ ही ’मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारीह्’ योजना को महाराष्ट्र में ठीक से लागू किया गया। जिसकी हर जगह सराहना की गई है। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि हम आने वाले वर्षों में प्राचीन मंदिरों के संरक्षण के लिए भी काम करेंगे। हम इसके लिए अलग से फंड भी निर्धारित करेंगे। विपक्ष बार-बार राज्य में अघोषित आपातकाल की बात कर रहा है, उनसे मैं पूछना चाहता हूँ कि तो आप विरोधियों के खिलाफ ईडी और केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कैसे कर रहे हैं ?
Post a comment