लखनऊ
यूपी के कई जिलों में सोमवार से कड़़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। केंद्रीय मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते तापमान में आद्रता नहीं रहेगी इस वजह से ठंड और बढ़ सकती है। कुछ जगहों पर काफी कोहरा भी पड़ने का पूर्वानुमान है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में बहुत अधिक अंतर नहीं रहेगा लेकिन रात के समय ठंड़ और ज्यादा बढ़ेगी। बीते चौबीस घंटों के दौरान सबसे ठंडा मुजफ्फरनगर रहा। यहां पारा 5.5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया था। पूर्वी उत्तर प्रदेश में शीतलहर जारी रहेगी। अगले हफ्ते की बात करें तो मौसम के साफ रहने के अनुमान हैं। एक जनवरी तक दिन में साफ धूप खिलेगी और तापमान में नमी नहीं रहेगी। दिन के समय मौसम साफ रहेगा। कानपुर मंडल के लिए अगले सात दिनों तक मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह और रात में कोहरा रहेगा जबकि दिन के समय लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।
Post a comment