नई दिल्ली
भारत सरकार प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने जा रही है। सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें एक जनवरी 2021 से प्याज की सभी किस्मों के निर्यात की अनुमति दी गई है। बता दें कि केंद्र सरकार ने 14 सितंबर 2020 को प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर रोक लगा दी थी। सरकार ने यह फैसला देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने और घरेलू बाजार में लगातार बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने के लिए लिया था। इसके साथ ही प्याज की दो किस्मों 'बेंगलोर रोज' और 'कृष्णपुरम प्याज' के निर्यात पर लगा प्रतिबंध भी एक जनवरी से हट जाएगा। सरकार ने प्याज की इन दो किस्मों के निर्यात पर नौ अक्टूबर 2020 को जारी एक अधिसूचना में रोक लगाई थी।
Post a comment