मुंबई
महाराष्ट्र विधानपरिषद की तीन स्नातक, दो शिक्षक तथा एक स्थानीय प्राधिकारी सीट के चुनाव में मंगलवार को मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक औसतन 69.08 फीसदी मतदान होने की जानकारी चुनाव अधिकारी कार्यालय ने दी है।
औरंगाबाद स्नातक सीट के लिए 61.08 फीसदी, पुणे स्नातक 50.30 फीसदी, नागपूर स्नातक सीट पर 54.76 फीसदी, अमरावती शिक्षक सीट पर 82.91 फीसदी, पुणे शिक्षक सीट पर70.44 फीसदी तथा धुले-नंदुरबार स्थानिक प्राधिकारी सीट पर तकरीबने 99.31 फीसदी मतदान हुआ है।
चुनाव में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी तथा भाजपा उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला हुआ। कोरोना वायरस महामारी के बीच हाल ही में अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरी कर चुकी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार चुनाव जीतने के लिए पूरे जोर-शोर से जुटी हुई थी।
Post a comment