एक दिन में तीन हजार लोगों को मिलेगा पास
मुंबई
कोरोना काल में लगभग आठ महीने तालाबंदी के बाद धार्मिक स्थलों को फिर से खोल दिया गया है। सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए कतार लगी हुई है। इसी कड़ी में शिर्डी स्थित साईबाबा मंदिर को भी भक्तों के दर्शनार्थ पट खोल दिए गए हैं। साई संस्थान ट्रस्ट द्वारा आने वाले भक्तों के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया गया है, जिसके तहत शालीन और आरामदायक कपड़े पहनकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अपील की गई है। इसके तहत मंदिर के बाहर एक पैनल बोर्ड लगाया गया है।
संस्थान ने भक्तों से मंदिर में आते समय धर्मोचित कपड़े पहन कर आने की अपील की है। संस्थान के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कुछ श्रद्धालुओं द्वारा छोटे और टाईट कपड़े पहनकर मंदिर में आने की शिकायत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।
मंदिर की गाइड लाइन
मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार भक्तों को दर्शन के लिए ऑनलाइन पास लेना होगा, भक्तों को तय समय और तारीख के अनुसार दर्शन दिए जाएंगे, एक दिन में तीन हजार श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पेड पास दिया जाएगा, पहले आरती के लिए 250 से 300 भक्त मौजूद होते थे, लेकिन इस समय आरती के लिए केवल 50 लोग ही भाग ले सकेंगे। पास आरती के लिए आरक्षित होगा, मंदिर में हार, फूल, प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा और बाबा की समाधि बिना छुए ही समाधि का दर्शन किया जा सकता है। मोबाइल और अन्य सामान ले जाना प्रतिबंधित है, आरती के बाद ग्रामीणों को दर्शन के लिए विशेष प्रवेश दिया जाएगा, जिसके तहत वोटर आईडी कार्ड दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। 65 साल से ऊपर के नागरिक, 10 साल से कम उम्र के बच्चे, बीमार और गर्भवती महिलाओं को प्रवेश नहीं किया जाएगा।
Post a comment