मुंबई
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत एवं बॉलीवुड से जुड़े ड्रग मामले में करीब तीन माह बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से जमानत मिल गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से शौविक को 5 सितंबर को अरेस्ट किया गया था और इसके बाद से ही वह न्यायिक हिरासत में था।
गौरतलब हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने अक्टूबर माह में रिया को शर्तों के साथ जमानत दे दी थी। बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस सारंग कोतवाल ने अहम फैसला सुनाते हुए रिया चक्रवर्ती के साथ ही दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को जमानत दी थी। अदालत ने कहा कि रिया की पहली पेशी में भी एनसीबी ने रिमांड नही मांगी थी। इसका मतलब उसने जांच में सहयोग किया था और एजेंसी उसके जवाबों से संतुष्ट थी। एनसीबी ने सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल में अब तक रिया और शौविक चक्रवर्ती सहित करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। एनसीबी का दावा था कि सभी आरोपी बॉलीवुड ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा हैं, हालांकि सिर्फ कुछ गिने-चुने आरोपियों के पास से ही ड्रग्स की बहुत कम मात्रा में बरामदगी को लेकर जांच एजेंसी भी सवालों के घेरे में आ गयी थी।
Post a comment