आगरा
आगरा के एक अस्पताल में कार्यरत युवती के खाते से किशोर ने 72 हजार रुपये निकाल लिए। जांच में खुलासा होने पर पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भी अस्पताल में काम करता था। किशोर ने युवती के खाते की जानकारी ली और पेटीएम से रकम ट्रांसफर कर ली। सिकंदरा क्षेत्र निवासी युवती ने एसएसपी बबलू कुमार से शिकायत की। उन्होंने कहा कि वह एक अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट का कार्य करती है। उसका खाता केनरा बैंक की शाखा में है। उसके खाते से एक अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच 72 हजार रुपये ऑनलाइन निकाल लिए गए हैं, जबकि उसने न तो किसी को खाते की जानकारी दी और न ही ओटीपी बताया। उसके पास कोई कॉल भी नहीं आया था। साइबर सेल ने बैंक से संपर्क किया।
Post a comment