जकार्ता
इंडोनेशिया में सोमवार को पुलिस के साथ झड़प में एक कट्टरपंथी मौलवी के छह समर्थकों की मौत हो गई है। जकार्ता पुलिस प्रमुख फादिल इमरान ने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए छह संदिग्ध कट्टरपंथी इंडोनेशियाई इस्लामिक धर्मगुरू रिजीक शिहाब के समर्थक थे। रिजीक शिहाब के ऊपर पोर्नोग्राफी में लिप्त रहने और देशद्रोह का आरोप है। लंबे समय तक सऊदी अरब में निर्वासन की जिंदगी बिताने के बाद उनकी हाल में ही इंडोनेशिया वापसी हुई है।
पुलिस ने बताया कैसे हुई मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात हाईवे पर घटित हुई, जब पुलिस एक कार का पीछा कर रही थी।
Post a comment