पांच सौ लोगों को बना चुके हैं शिकार
आगरा
मध्य प्रदेश की सीमा से सटे थाना खेड़ा राठौर स्थित चंबल के बीहड़ के गांव मझटीला में सक्रिय हेलो गैंग के तीन सरगना और पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांच आरोपी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार गैंग के सरगनाओं ने पुलिस को बताया कि एक साल में नौ राज्यों के 500 से ज्यादा लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठग चुके हैं। पुलिस का अनुमान है गैंग तकरीबन 25 लाख रुपये की रकम ठग चुका है। हालांकि इसका सही अनुमान आरोपियों के पास से बरामद एक लैपटॉप और खातों की जानकारी से होगा। इसकी जांच में पुलिस टीम लगी है। एसएसपी बबलू कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सदस्य और सरगना मिलकर गांव मझटीला से गैंग चला रहे थे। यह गांव चंबल के बीहड़ में आता है। सरगना महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड आदि राज्य के लोगों को नौकरी का झांसा देते थे।
Post a comment