राज और डीके की अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर कई खबरें आ रही हैं। इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर लीडरोल में नज़र आने वाले हैं और ये सीरीज शाहिद की पहली डिजिटल डेब्यूहोगी। अब सीरीज से जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है जो फैंस को खासा एक्साइटकर देगी। खबरें हैं किसीरीज में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपतिकी एंट्रीहुई है। यानी किअब इस सीरीज में विजय सेतुपतिभी नजर आएंगे। यह सीरीज विजय की भी पहली डिजिटल सीरीज होने जा रही है। इस बारे में एक करीबी सूत्रने बताया, 'विजय सेतुपतिको सीरीज में एक जरूरी रोल के लिए साइन किया गया है। राज और डीके अपनी सीरीज में शाहिद कपूर के जैसे हट्टे-कट्टेशरीर वाले एक्टर को साइन करना चाहते थे। इसलिए विजय सेतुपतिका नाम फाइनल किया गया।
शाहिद की वेब सीरीज में विजय की एंट्री
राज और डीके की अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर कई खबरें आ रही हैं। इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर लीडरोल में नज़र आने वाले हैं और ये सीरीज शाहिद की पहली डिजिटल डेब्यूहोगी। अब सीरीज से जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है जो फैंस को खासा एक्साइटकर देगी। खबरें हैं किसीरीज में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपतिकी एंट्रीहुई है। यानी किअब इस सीरीज में विजय सेतुपतिभी नजर आएंगे। यह सीरीज विजय की भी पहली डिजिटल सीरीज होने जा रही है। इस बारे में एक करीबी सूत्रने बताया, 'विजय सेतुपतिको सीरीज में एक जरूरी रोल के लिए साइन किया गया है। राज और डीके अपनी सीरीज में शाहिद कपूर के जैसे हट्टे-कट्टेशरीर वाले एक्टर को साइन करना चाहते थे। इसलिए विजय सेतुपतिका नाम फाइनल किया गया।
Post a comment