केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कोइलवर पुल का उद्घाटन किया
पटना
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को पटना और आरा के बीच लाइफलाइन कोईलवर पुल के समानांतर 266 करोड़ रुपए की लागत से बने नए पुल का उद्घाटन किया। इसके साथ सोन नदी पर 158 साल बाद नए पुल का तोहफा मिला। पुल पर आवागमन आरंभ होने के साथ दक्षिण व मध्य बिहार के बीच यातायात आसान हो गया है। पुल के उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने यह मांग रखी कि इस नए पुल का नामकरण गणितज्ञ बशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर कर दिया जाए। इसपर नितिन गडकरी ने कहा इस बारे में वह पत्र भेज दें इस पर वे अपनी सहमति दे देंगे।
कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार
वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुए उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद थे।
Post a comment