कानपुर
बड़ा चौराहा स्थित प्रधान डाकघर से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी के नाम पर माई स्टैंप टिकट जारी कर दी गई। जब मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो खलबली मच गई। टिकट जारी करने वाले डाक सहायक रजनीश कुमार को प्रबर डाक अधीक्षक ने निलंबित कर दिया गया। माई स्टैंप टिकट योजना के अंतर्गत आवेदन करके कोई भी व्यक्ति डाकघर से अपना स्टैंप टिकट बनवा सकता है। इसके लिए आवेदक को अपनी पूरी जानकारी के दस्तावेज देने होते हैं। एक शीट में 12 टिकट जारी होती हैं, जिसे निकलवाने के 600 रुपये का खर्च आता है। इस टिकट को डाक टिकट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डाकघर के फिलेटली विभाग में रजनीश कुमार प्रभारी पद पर तैनात हैं। यहां पर माई स्टैंप के लिए आवेदन करना होता है। उनके पास पहुंचे कल्याणपुर के एक युवक ने छोटा राजन(राजेंद्र एस निखलजे) और मुन्ना बजरंगी (प्रेमप्रकाश सिंह )की फोटो देकर ताजमहल की टिकट के ऊपर फोटो लगवाकर माई स्टैंप जारी करने के लिए आवेदन किया था।
Post a comment