मुंबई
राज्य के विभिन्न हिस्सों में अभिभावकों ने स्कूल बंद होने के दौरान की गई फीस वसूली के खिलाफ रैली निकाली। मुंबई में अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के बंगले के सामने आंदोलन किया। राज्य के स्कूल अभी पूरी तरह से चालू नहीं हैं, फिर भी अनेक स्कूल पालकों से जबरन फीस वसूलने पर तुले हुए हैं। लोगों का आरोप है कि स्कूल बंद होने पर भी स्कूल प्रबंधन हजारों रुपए वसूल रहा है। अभिभावकों की शिकायत है कि कुछ स्कूलों ने बंदी के बावजूद फीस बढ़ाई है। गौरतलब हो कि जून से ही माता-पिता अनिवार्य शुल्क वृद्धि के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा है।
Post a comment