प्रभास और पूजा हेगड़ेकी अपकमिंग फिल्म'राधे श्याम' की शूटिंग हैदराबाद में शुरु हो गई है। पूजा हेगड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेटसे एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है। यह फिल्म यूरोप बेस्ड पीरियड लव स्टोरी है। फिल्मके कुछ सीन्सइटली और यूरोप में भी शूट हुए हैं। नव॒ंबर में इटली का शूट खत्म कर, लगभग एक महीने के बाद फिल्म मे कर्सने शूटदोबारा शुरु कर दिया है।
फिल्म का डायरेक्शन राधाकृष्ण कुमार कर रहे हैं। राधेश्याम में सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शी पुलीकोन्डा, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुनाल रॉय कपूर, रिद्धीकुमार, साशा क्षेत्री, सत्यन भी काम कर रहे हैं। फिल्मकी शूटिंग जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है। प्रभास विक्रमादित्य नाम के पाम रीडर का किरदार निभा रहे हैं। तो वहीं, पूजा प्रेरणा नाम की एक म्यूजिक टीचर का रोल निभा रही हैं।
Post a comment