नई दिल्ली
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबसे कारगर हथियार माने जा रहे वैक्सीन का इंतजार हम सभी को बेसब्री से है। इसके साथ वैक्सीन को लेकर सभी के मन में कई तरह के सवाल हैं। जैसे टीका करण कब शुरू होगा? किन लोगों को पहले दिया जाएगा? संक्रमित हो चुके लोगों को भी टीका लगाया जाएगा या नहीं? कितने डोज लेने होंगे? इन सभी सवालों का जवाब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कोविड-19 के टीके की खुराक लेना व्यक्तकिी इच्छा पर निर्भर करेगा यानि कि टीका लगवाना अनिवार्य नहीं होगा। मंत्रालय ने कहा, 'कोविड-19 का टीका लेना व्यक्ती की इच्छापर निर्भर करेगा। हालांकि टीके की पूरी खुराक लेने की सलाह दी जाती है।' मंत्रालय ने कहा कि दूसरी खुराक लेने के दो हफ्ते बाद शरीर में एंटीबॉडी का सुरक्षात्मक स्तर तैयार होता है।
संक्रमित हो चुके लोगों को भीलगेगा टीका
मंत्रालय ने कहा कि पूर्वमें कोविड-19 से संक्रमित हो चुके लोगों को भी कोरोना वायरस के टीके की पूरी खुराक लेने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे बीमारी के खिलाफ मजबूत प्रतिरोधक क्षमता तैयार होगी।
कब से टीकाकरण?
सरकार ने यह भी कहा है किभारत में उपलब्ध टीका भी दूसरे देशों में वकिसित टीके जितना ही कारगर होगा। मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न टीके परीक्षण के अलग-अलग चरण में हैं। सरकार जल्द ही कोविड- 19 टीका करण शुरू करने के लिए तैयारी कर रही है।
कई टीकों का चलरहा परीक्षण
भारत में कोविड-19 के छह टीकों के परीक्षण चल रहे हैं। इसमें आईसीएमआर के साथ तालमेल से भारत में बायो टेक द्वारा वकिसित टीका, जायडस कैडिला, जेनोवा, ऑक्सफोर्डके टीके पर परीक्षण चल रहा है। रूस के गमालेया राष्ट्रीय केंद्रके साथ तालमेल से हैदराबाद में डॉ. रेड्डी लैब में स्पूतनकि वी के टीके और एमआईटी, अमेरीका के साथ तालमेल से हैदराबाद में बायोलोजकिल ई लिमिटेडद्वारा वकिसित टीका भी शामिल हैं।
कितना सुरक्षित?
कम अवधिमें परीक्षण के बाद तैयार टीका क्या सुरक्षित होगा और क्या इसके कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं, इस पर मंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षा और कारगर होने के आधार पर नियामक संस्थानों की मंजूरी के बाद टीके की पेशकश की जाएगी। मंत्रालय ने कहा किसुरक्षित टीका करण अभियान के लिए राज्यों को टीके के विपरीत असर की स्थिति से निपटने के लिए भी इंतजाम करने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आरंभकि चरण में कोरोना के टीके स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले प्राथमकिता समूह को दिए जाएंगे।
Post a comment