गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले छह साल में देश बदल रहा है। अब पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। अब भारत, दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार होता है। उन्होंने छात्रों का आवाहन किया कि वे जीवन में पिछलग्गू बनने की बजाय नजीर बनें। खुद को समाज और देश के लिए बोझ नहीं, उपयोगी बनाएं। शिक्षण संस्थाएं टीम भावना के साथ ऐसा करें तो यह सम्भव है। मुख्यमंत्री गुरुवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 88वें संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन कार्यक्रम को बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर के मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से जुड़े छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का आवाहन किया कि परिषद के शताब्दी वर्ष तक लक्ष्य बनाकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक पक्ष का अनुसरण करते हुए आगे बढ़े। ताकि आने वाले समय में यह परिषद उत्तर भारत का आदर्श शिक्षण संस्थान बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट में प्रधानमंत्री की अगुवाई में जो अभूतपूर्व कार्य हुए वह तकनीकी से ही सम्भव थे। उन्होंने कहा कि जनवरी तक कोरोना की वैक्सीन आने की सम्भावना है। तब तक कोविड प्रोटोकॉल के मानकों का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि चुनातियों को अवसर और असफलता को सफलता में बदलने वाला ही जीवन में सफल होता है। छात्रों से आवाहन किया कि हर चुनौती में अवसर और असफलता में सफलता तलाशें।
Post a comment