पटना
बिहार की सत्ता
में लगातार चौथी पारी आरंभ करने वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के देशभर के प्रमुख
नेता इस माह के आखिर में पटना में जुटेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दल के नेता मौजूदा राजनीति तथा आगे की राह
को लेकर मंथन करेंगे। बिहार समेत झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड,
मणिपुर, लक्षद्वीप, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, दादर नगर हवेली, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के प्रमुख जदयू नेता इस महत्वपूर्ण जुटान का हिस्सा
बनेंगे।
दरअसल, जदयू ने 26 और 27 दिसम्बर को पटना
में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। जदयू के नेशनल
एग्जक्यूटिव की यह बैठक करीब 14 माह बाद होने जा
रही है। पिछले साल नीतीश कुमार के दोबारा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद 30 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी व परिषद की बैठक दिल्ली में हुई
थी।
Post a comment