मुंबइ
शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भेजी गई नोटिस से राज्य की सियासत गर्म हुई है। इस बीच मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विधनसभा मे नेता विपक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। फड़नवीस ने केंद्र की कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन यूपीए की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान ईडी का सर्वाधिक दुरुपयोग किया गया है। यह राज्य और देश की जनता अच्छी तरह से जानती है।
फड़नवीस ने राउत को सलाह देते हुए कहा कि यदि आपने कुछ भी गलत नहीं किया है, तो डरने की क्या बात है। कोई भी एजेंसी किसी के खिलाफ सीधी कार्रवाई नहीं कर सकती है। भाजपा ने कभी किसी जांच एजेंसी का दुरुपयोग नहीं किया। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए फड़नवीस ने कहा कि ईडी को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी को यह मालूम है कि उसके शासन काल में ही ज्यादातर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया था। अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ किसी ने शिकायत की है तो पूछताछ तो की जाएगी। महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर सवाल उठाते हुए फड़नवीस ने कहा राज्य के लोकनिर्माण विभाग में बड़ा घोटाला हुआ है। जिसे हमने खुद उजागर किया है। सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। अन्यथा मामले को लेकर मुझे उच्च न्यायालय जाना होगा। सरकार ने कोकण में किसानों को कोई मदद नहीं की। सोमवार को कोल्हापुर से सावंतवाड़ी पहुंचे पूर्व सीएम फड़नवीस का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री विधायक रवींद्र चव्हाण, विधायक नितेश राणे, जिला अध्यक्ष राजन तेली, महापौर संजू परब, अतुल कालसेकर, शहर अध्यक्ष अजय गोंडवाले, मनीष नाइक, उपसभापति शीतल राउल आदि ने उनका स्वागत किया।
Post a comment