गुवाहाटी
असम में कांग्रेस के दो विधायक और बोडो संगठन के एक वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। असम के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और गोलाघाट की कांग्रेस विधायक अजंता निओग, कांग्रेस के लखीपुर विधायक राजदीप गोवाला और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के नेता बोलेंद्र मुशाहेरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार दास और मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में सत्ताधारी दल में शामिल हो गए। मुशाहेरी बीपीएफ के पूर्व विधायक हैं, जोकि 2016 से भाजपा के सहयोगी है। वहीं गोवाला विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष रहे हैं।
Post a comment