हैदराबाद
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि चीन के साथ सीमा विवाद से भारत जिस तरह से निपटा है, उसने साबित किया है कि भारत कमजोर नहीं है। और सीमा पर उल्लंघन, आक्रामकता तथा किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। इस गतिरोधको सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है।
हैदराबाद में डिंडीगुल वायुसैनिक अड्डेपर संयुक्त स्नातक परेड को संबोधित करते हुए रक्षामंत्रीने कहा कि भारत विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास रखता है, लेनि देश के आत्म-सम्मान को किसी भी तरह का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ‘चीन के रवैये ने उसके इरादों को जाहिर कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘लेनि हमने साबित किया है कि भारत कमजोर नहीं है।
Post a comment