पीएम ओली के फैसले को राष्ट्रपतिने दी मंजूरी
काठमांडू
चीन से करीबी दिखा रहा नेपाल फिर सियासी संकटमें फंस गया है। यहां नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार खतरे में नजर आ रही है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के संसद भंग करने की सिफारिश को राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी ने मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपतिके ऑफिस की ओर से बताया गया कि कैबिनेटके मंत्रियों की सिफारिश के बाद राष्ट्रपतिने देश में अगले साल 30 अप्रैल से 10 मई के बीच चुनाव कराए जाने का फैसला किया है।
इस बीच विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने भी आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। ओली ने रविवार सुबह अचानक कैबिनेटकी इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसी में संसद भंग करने का फैसला लिया गया। शनिवार को भी उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ लगातार कई बैठकें कीं।
Post a comment