मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राधे में जैकी को एक पुलिस कॉप का रोल दिया गया है। वे एक सीनियर ऑफिसर के रूप में दिखने वाले हैं जो पूरी फिल्म में सलमान खान को ऑर्डर देंगे। इस फिल्म में सलमान लीड में जरूर होंगे, लेकिन उनके एक्शन सिर्फ और सिर्फ जैकी के आदेश पर निर्भर करेंगे। फिल्म की कहानी ऐसी रखी गई है जहां पर जैकी और सलमान की केमिस्ट्री सभी का दिल जीत लेगी। वैसे इससे पहले जैकी ने सलमान खान संग फिल्म भारत में भी काम किया था। उस फिल्म में वे सलमान के पिता के रोल में नजर आए थे। लेकिन इस बार जैकी, सलमान के सीनियर बन गए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म शूटिंग के दौरान सलमान खान ने इस बात का पूरा ध्यान दिया था कि जैकी को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। कोरोना काल में सलमान ने जैकी के सभी सीन्स समय से पहले ही शूट करवा लिए थे।
जैकी श्रॉफ बने 'राधे'
प्रभुदेवा की मेगा बजट फिल्म 'राधे' अगले साल रिलीज होने जा रही है। सलमान खान की इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म के लिए फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म में सलमान खान का रोल तो किसी से छिपा ही नहीं है। वे फिल्म के एक ऐसे हीरो का किरदार निभा रहे हैं जो अपने दुश्मनों की बैंड बजाने वाला है। उनका लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आई है। राधे में सलमान खान संग जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। वे सलमान की इस मेगा बजट फिल्म में एक बड़ा रोल निभाते दिख जाएंगे।
Post a comment