मुंबई
मुंबई नागपुर स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे समृद्धिराज मार्गको बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। इस महामार्गकी वजह से नाशिक में कई लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इतना ही नहीं लोगों की फसल भी चौपट हो रही है और घर भी टूट रहे हैं। यह सुनने में आपको अटपटा जरूर लगेगा, लेनि बिल्कुल सच है। हाईवे बनाने के लिए जिलेनि ब्लास्टिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी वजह से आसपास के गांव वालों के घर घरों में दरारें पड़ रही हैं। आलम यह है किघर इतनी जर्जर हो चुके हैं कि वह कभी भी धराशाई हो सकते हैं। इसके अलावा ब्लास्टकी वजह से पत्थरों के उड़कर आने की वजह से खेतों में खड़ी फसलें भी बर्बाद हो रही हैं। इस हाईवे के लिए बनाए जा रहे टनल के काम के दौरान ये ब्लास्ट किए जा रहे हैं। इगतपुरी तहसीलदार परमेश्वर कासुले का कहना है कि ब्लास्टिंग की अनुमति जिल्हाधिकारी कार्यालय से दी गई है। इगतपुरी तहसील में धामनी गांव के नागरिकों के घरों को अत्यधिक विस्फोट के कारणआने जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है।
Post a comment