मुंबई
वर्सोवा पुलिस ने एक कास्टिंग डायरेक्टर के खिलाफ अभिनेत्री से बलात्कार करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि शिकायतकर्ता महिला से आरोपी कास्टिंग डायरेक्टर ने शादी करने के नाम पर बलात्कार किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय टीवी अभिनेत्री ने आयुष तिवारी नामक कास्टिंग डायरेक्टर पर एफआईआर दर्ज कराई है, यह एफआईआर पिछले हफ्ते की गई है, लेकिन इसकी जांच अभी भी जारी है। अभिनेत्री ने वर्सोवा पुलिस थाने में लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद एक्शन में आते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर कई बार उसका बलात्कार किया। आरोपी कास्टिंग डायरेक्टर और अभिनेत्री एक दूसरे को पिछले दो सालों से जानते थे। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने एक्ट्रेस को पहले शादी का झांसा दिया, लेकिन बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। सीनियर इंस्पेक्टर राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामले में हमने आईपीसी की धारा 376 और संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, हालांकि जांच जारी है। इससे पहले अभिनेत्री पायल घोष की शिकायत पर अनुराग कश्यप के खिलाफ भी वर्सोवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने अनुराग कश्यप को अपना बयान दर्ज कराने के लिए भी बुलाया था, हालांकि इसकी जांच अभी जारी है।
Post a comment