मुंबई
मुंबई के कई इलाकों में हो रही बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए एमएसीडीसीएल ने अभियान चलाया हुआ है. इसके चलते बड़ी संख्या में बिजली चोरों पर एक्शन लिया जा रहा है। भांडुप विभाग के मुख्य अभियंता सुरेश गणेशकर के मार्गदर्शन में नवंबर महीने से बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है. नवंबर महीने में भांडुप विभाग में 728 बिजली चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। लगभग एक करोड़ 85 लाख रकम की बिजली चोरी पकड़ी गई है। बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि ठाणे, वाशी और पेण, भांडुप क्षेत्र में बिजली विभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है ।
Post a comment