पटना
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई नवेली सरकार का विस्तार जल्द ही किया जाएगा। इस बात के संकेत खुद बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दिए हैं। गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम से मुलाकात के दौरान विकास के बात होगी। उन्होंने कहा कि विकसित राज्य के तौर पर बिहार को आगे करने पर हमारी हर किसी से बात हो रही है। हम चाहते हैं कि बिहार मजबूती के साथ खड़ा हो और हम आत्मनिर्भर बिहार बनाने की दिशा में ही प्रधानमंत्री जी का भी मार्गदर्शन लेंगे।
बिहार में सरकार के कामकाज और तालमेल को लेकर पूछे गए सवाल के बारे में डिप्टी सीएम ने बताया कि बिहार में सरकार को चलाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। लगे हाथों उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी संकेत दिए और कहा कि बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि साल 2005 के बाद बिहार के हालात काफी बदले हैं और बिहार में सुशासन के लिए काम हुआ है। इधर जो कुछ घटनाएं हुई हैं उसे सरकार पूरी तरह से ठीक करेगी।
बिहार की महिला डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि बिहार को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री का स्नेह नीतीश कुमार पर हमेशा रहा है और हम बिहार को विकसित और आत्मनिर्भर बनाएंगे। सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक महीने में चार बार बिहार की विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक किए जाने पर रेणु देवी ने कहा कि अपराध की थोड़ी बहुत जो घटनाएं घट रही है उसे कंट्रोल किया जाएगा। बिहार के दोनों डिप्टी सीएम पिछले दो दिनों से नई दिल्ली में हैं और दोनों राजनेता राष्ट्रपति, पीएम समेत अन्य बड़े नेताओं से मिल रहे हैं।
Post a comment