जम्मू
पाकिस्तान कश्मीर के बाद अब जम्मू में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश में है। इसके लिए वह धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहा है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को इसका जिम्मा सौंपा गया है, जो अपने स्थानीय नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है। सीमा पार से लगातार स्थानीय आतंकियों और मददगारों को इस बारे में निर्देश दिए जा रहे हैं। एक सप्ताह में जम्मू संभाग में लश्कर के छह मददगार गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इससेे सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की बौखलाहट के पीछे दो-तीन वजहें हैं। पहला घाटी में चुनाव बहिष्कार को दरकिनार कर हाल ही में हुए डीडीसी चुनाव में भारी मतदान होना। दूसरा, पाकिस्तान में अस्थिर हो रही इमरान सरकार और उठापटक से जनता का ध्यान बंटाना है।
Post a comment