मुंबई
पिछले कई सालों से टाटा कैंसर अस्पताल में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) पद पर कार्यरत सैयद हुमायुं जाफरी को पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) मुंबई विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है। अखिल भारतीय संचार के अंतर्गत आने वाली पीआरसीआई का नेटवर्क देश के करीब 32 शहरों में फैला हुआ है, जो अपने नेटवर्क के माध्यम से जनसंपर्क, अकादमी संचार, विज्ञापन, मीडिया के अलावा मीडिया मार्केटिंग कम्युनिकेशन और नए छात्रों को जोड़ने का काम करता है। पीआरसीआई मुंबई विभाग के नए अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जाफरी को अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पीआरसीआई को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति बनानी पड़ेगी।
Post a comment