मुंबई
अपराध शाखा की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ने कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया को ठगी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छाबरिया से एक कार भी जब्त की है। संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे के मुताबिक छाबरिया ने पहली स्पोर्ट्स कार डिजाइन के कार बाजार को नई दिशा दी थी। छाबरिया को आईपीसी की धारा 420 और उससे संबंधित मामले में एपीआई सचिन वजे ने उनके अंधेरी के एमआईडीसी ऑफिस से गिरफ्तार किया है।
मुंबई पुलिस ने दिलीप छाबरिया के खिलाफ सेक्शन 420,365,467,468,120 (B) 34 एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि दिलीप छाबरिया एक बड़े कार डिजाइनर हैं। इन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज़ और बड़े बिजनेसमैन की कार व वैनिटी वैन को डिजाइन किया हुआ है।
Post a comment