मुंबई
महाराष्ट्र वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने 185 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किए जाने के बाद उसे 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चार कंपिनयों के मालिक योगेश कनोडिया की गिरफ्तारी से इस घोटाले की अनेक कड़ियों के जुड़ने की संभावना जताई जा रही है। आरोप है कि बिना सामान बेचे कनोडिया ने जीएसटी में हेराफेरी की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी ने फर्जी बिलों के आधार पर करोड़ों का इनपुट क्रेडिट हासिल कर सरकार को चूना लगाया है। इसी साल नवंबर महीने में इसका भंडाफोड़ किया गया था। इसके पहले इस मामले में दिलीप टिबरेवाल को गिरफ्तार किया गया था। जांच में खुलासा हुआ था कि फर्जी कंपनियों के जरिए आरोपियों ने बिना कोई सामान खरीदे बेंचे दूसरे कारोबारियों को 2100 करोड़ रुपए के बिल दिए।
Post a comment