पटना
एक महिला पुलिसकर्मी के साथ रेप की घटना सामने आई है। मामला पटना से जुड़ा है जहां के राजीवनगर रोड नंबर 16 स्थित होटल हैपी जर्नी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। खास बात ये है कि रेप करने का आरोप उसी के प्रेमी सिपाही राजीव कुमार पर लगा है। महिला सिपाही के पति की सूचना पर राजीवनगर थाना की पुलिस ने सोमवार की रात करीब 12 बजे छापेमारी की। होटल के कमरे में दोनो एक साथ पाए गए, इस दाैरान आरा के रहने वाले पति ने हंगामा करने के साथ ही अपनी पत्नी के मित्र राजीव को लप्पड़-थप्पड़ भी किया साथ ही पत्नी को बुरा-भला भी कहा।
पुलिस महिला सिपाही और राजीव कुमार को होटल से रात में लेकर ही आ गई। महिला सिपाही के पति के बयान पर राजीव पर रेप का केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। महिला सिपाही सासाराम में महिला बटलियन में तैनात है। वह गर्दनीबाग हाईस्कूल में केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की चल रही फिजिकल टेस्ट में पटना में प्रतिनियुक्त की गई है, जबकि राजीव सहरसा पुलिस लाइन में कार्यरत है। दोनो के बीच चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। सासाराम मेंदोनोएक साथ तैनात रह चुके हैं और दोनो बाल-बच्चेदार भी हैं। महिला सिपाही की जवान बेटी है, जबकि राजीव के बच्चे भी बड़े हो चुके हैं।
Post a comment