संक्रमण से बचने के लिए नोट को नहीं लगाया हाथ
पुणे
पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ में एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल गाड़ी छोड़ने के नाम पर घूस लेते हुए कैमरे में कैद हुई है। खास यह है कि नोट से कोरोना होने के खतरे को देखते हुए महिला ने पैसे अपने हाथ में नहीं लिए, बल्कि नियम तोड़ने वाली लड़की से इसे अपने पेंट की पिछली जेब में डलवाया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार सुबह की यह घटना शहर के पिंपरी के शगुन चौक की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की स्कूटी पर एक महिला बैठी है, जबकि उसके पास एक लड़की खड़ी है। इस दौरान उनके बीच कुछ बातें होती हैं। लड़की अपने जेब से कुछ पैसे निकालकर महिला पुलिसकर्मी के पिछले जेब में डाल देती है। खास यह है कि जिस जगह यह घटना हुई एक अधिकारी और तीन ट्रैफिक कांस्टेबल भी मौजूद थे, इसके बावजूद महिला ट्रैफिककर्मी ने बिना डरे इसे अंजाम दिया।
वीडियो सामने आने के बावजूद डिपार्टमेंट से जुड़ा मामला होने की वजह से आलाधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में इंटरनल जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच में सामने आया है कि स्कूटी से जा रही मां-बेटी ने हेलमेट नहीं पहना था और जुर्माना से बचने के लिए उन्होंने यह घूस दी है।
Post a comment