नई दिल्ली
कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत में खुशखबरी नए साल में मिलेगी। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने बुधवार को बैठक की। इसमें कोवीशील्ड को लेकर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII), कोवैक्सिन पर भारत बायोटेक ने और फाइजर ने अपनी वैक्सीन पर प्रेजेंटेशन दिए। इसमें कोई फैसला नहीं हो सका। कमेटी की अगली बैठक एक जनवरी को होगी। उसमें कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले, बुधवार को ही सुबह ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन- कोवीशील्ड को मंजूरी दी है। भारत में कोवीशील्ड को अदार पूनावाला की कंपनी SII मैन्युफैक्चर कर रही है और वह ही इस समय भारत में फेज-3 के ट्रायल्स भी कर रही है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में फाइजर की ओर से डेटा पेश करने के लिए और वक्त मांगा गया। इसी तरह SII और भारत बायोटेक ने अपनी-अपनी वैक्सीन को लेकर जो डेटा पेश किया था, उसका एनालिसिस किया गया।
Post a comment