मुंबई
रविवार को लालबाग इलाके में हुए सिलेंडर हादसे में मृतकों की संख्या दो हो गई है। केईएम अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने बताया कि पांच घायलों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
रविवार को लालबाग स्थित साराभाई इमारत में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर फटने से 16 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे में गंभीर रुप से घायल 62 वर्षीय सुशीला बागरे की रविवार शाम को ही मौत हो गई थी, जबकि सोमवार की सुबह करीम (50) की मौत हो गई। केईएम अस्पताल में 10 घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बात की जानकारी अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने दी। बता दें कि जिस समय गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ, उस समय घर में शादी के पूर्व का हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था। सिलेंडर विस्फोट में कुल 16 लोग जख्मी हुए थे, जिनमें से 10 केईएम में और चार घायलों को मदीना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। केईएम में भर्ती कराए गए 10 घायलों में से एक महिला की मौत रविवार शाम को हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति की मौत सोमवार को सुबह हुई।
Post a comment