देवरिया
जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है एक गाड़ी में पांच लोग सवार होकर अपने रिश्तेदार की शादी से लौट रहे थे। इस बीच उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे नाले में गिर गई। इस घटना में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो घायलों को स्थनीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार की है। बता दें कि एकौना थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की बेटी की रविवार को शादी थी। बरात प्रयागराज से आई थी। जिसमें उनके रिश्तेदार भी शामिल थे। अधिकांश बराती सुबह निकल गए। बरात की विदाई कराकर दिन में 12 बजे पांच लोग कार में सवार होकर अपने घर को निकले। खोपा गांव के आगे पचरुखा मोड़ पर कार के सामने कोई पशु आ गया। इससे गाड़ी चला रहे शस ने नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क के किनारे नाले में चली गई। गाड़ी पूरी तरह से पानी में डूब गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शीशा तोड़कर गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे आनंद पटेल (28), विश्वनाथ सिंह (52), कैलाश पटेल (62), की मौत हो गई।
Post a comment