सिडनी
हार्दिक पांड्या ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 22 गेंदों पर 42 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को अजय बढ़त दिलाई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पांड्या की तारीफ करते हुए कहा कि पहले महेंद्र सिंह धोनी अब विराट कोहली और अगला सुपरस्टार हार्दिक पांड्या होगा। वॉन ने कहा, हार्दिक के पास विराट कोहली से आगे निकलकर अगले वैश्विक सुपरस्टार के रूप में पदभार संभालने का एक बड़ा मौका है, खासकर यह देखते हुए कि अगले तीन वर्षों में भारत में दो आईसीसी इवेंट हैं। वॉन ने एक वीडियो में कहा, उसे अगले तीन साल देखना है। अगले टी-20 विश्व कप के भारत में होने के साथ, जाहिर तौर पर आईपीएल भारत में होने वाला है, अगला 50 ओवर का विश्व कप 2023 में भारत में होगा, हार्दिक पांड्या के पास अगला वैश्विक सुपरस्टार बनने का शानदार मौका मिला है। उन्होंने कहा, एमएस धोनी वह कई वर्षों तक सुपरस्टार रहा। अब ये उपाधि विराट कोहली के पास है। यह आम तौर पर भारतीय खिलाड़ियों के लिए होता है जो उस पदयात्रा पर आते हैं और मुझे लगता है कि हार्दिक के पास अगला सुपरस्टार बनने का मौका होगा। आईपीएल के बाद से ही हार्दिक का बल्ला खूब बोल रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में क्रमश: 90, 28 और नाबाद 92 रन की पारी खेली थी। वहीं अब तक खेले गए दो टी-20 मैचों में उन्होंने 16 और नाबाद 42 रन ठोके हैं। गौर हो कि दूसरे टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 195 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारत ने दो गेंदें शेष रहते हुए मैच और सीरीज अपने नाम कर ली।
Post a comment