पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर महीनों से चल रहे भारत-चीन में तनाव के बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को पैंगोंग सो लेक के दक्षिणी हिस्से वाले फॉरवर्ड इलाकों का दौरा किया। उन्होंने एलएसी पर वर्तमान स्थिति और सेना की तैयारियों का भी जायजा लिया। सेना प्रमुख जनरल नरवणे बुधवार सुबह फॉरवर्ड इलाके में पहुंचे। इसके बाद, उन्होंने उद्धमपुर स्थित नॉर्दन कमांड के XIV कॉर्प्स के सैनिकों से मुलाकात की। सेना ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने रेचिन ला समेत फॉरवर्ड इलाकों का दौरा किया और खुद से एलएसी के वास्तविक हालातों का जायजा लिया। सेना ने कहा कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स और अन्य स्थानीय कमांडरों ने हमारी सेना की ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जानकारी दी। सेना प्रमुख ने रेचिन ला पर फॉरवर्ड इलाकों पर बनाए गए सैनिकों के रहने की जगह की स्थिति का भी निरीक्षण किया।
सेना प्रमुख ने देखी एलओसी पर मुस्तैदी
लेह
Post a comment