लखनऊ
योगी कैबिनेट ने धर्मार्थ कार्यविभाग के निदेशालयके गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह निदेशालय वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्रविकास परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए भवन में स्थापित होगा। इसका उप कार्यालय कैलाश मानसरोवर भवन, गाजियाबाद में होगा। निदेशालयमें निदेशक के अलावा दो संयुक्त निदेशक के पद सृजित होंगे। साथ ही लेखाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक, स्टेनो/आशुलिपिक,स्थापना सहायक, कंप्यूटर सहायक, ड्राइवर, अनुसेवक आदिपदों का सृजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में धर्मार्थ कार्यविभाग का सृजन वर्ष1985 में किया गया था। धर्मार्थकार्यविभाग में अभी तक निदेशालय नहीं था, जिससे धर्मार्थकार्यविभाग की योजनाओं, परियोजनाओं के संचालन में प्रशासनिक कठिनाइयां होती थीं। करीब 35 साल बाद निदेशालयका गठन किया जा रहा है। इसके गठन से भविष्य में धर्मार्थकार्यविभाग और अच्छे से अपना काम कर सकेगा। धर्मार्थकार्यविभाग प्रदेश में विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं को संचालित करता है। इनमें श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अधिनियम-1983 का गठन एवं संचालन प्रबंधन, श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्रविकास परिषद का गठन एवं संचालन सहितअन्य सामिल हैं।
Post a comment