लखनऊ
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुए खनन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति लखनऊ, कानपुर और अमेठी में सात ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। दुष्कर्म और धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ जेल में बंद गायत्री प्रसाद प्रजापति से ईडी कई बार पूछताछ भी कर चुकी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गायत्री का बड़ा पुत्र अनिल भी जेल में बंद है।
बताया जाता है कि चालक रामराज उर्फ छोटू के पास भी 200 करोड़ की प्रॉपर्टी है। खनन घोटाले में सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ईडी ने गायत्री के लखनऊ, कानपुर और अमेठी में सात स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। लखनऊ में उनके घर और कार्यालय, कानपुर में उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट और अमेठी में बेनामी धारकों के यहां तलाशी ली गई है। ईडी ने बीते दिनों गायत्री प्रसाद प्रजापति से लंबी पूछताछ भी की थी। सपा शासनकाल में हुए खनन घोटाले की सीबीआई जांच भी चल रही है। ईडी पूर्व मंत्री की संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी कर रही है। गायत्री प्रसाद प्रजापति ने खनन मंत्री रहते हुए आठ पट्टों के आवंटन की स्वीकृति दी थी।
Post a comment