पटना
बुधवार को एक बार फिर से बिहार के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच समेत राज्यभर के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने ये हड़ताल स्टाइपेंड की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर की है। बुधवार सुबह सात बजे से सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। पीएमसीएच के जेडीए अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र कुमार के ऐलान के बाद पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत राज्य के सभी नौ मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप कर दी गई है। सुबह से ही ओपीडी और इमरजेंसी ठप्प हो गया है और सिर्फ कोविड ड्यूटी जारी रखे हैं। जेडीए की मानें तो 2017 में ही राज्य सरकार ने हड़ताल के बाद भरोसा दिया था कि हर तीन साल पर स्टाइपेंड की राशि में बढ़ोतरी होगी, लेकिन 2020 खत्म होने को है और अब तक स्टाइपेंड की राशि नहीं बढ़ाई गई। इसके बाद सभी हड़ताल पर चले गए हैं। जेडीए को रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है और मांगों को जायज बताया है।
Post a comment