मुंबई
सीवर में कोरोना वायरस मिलने की खबरों के बीच मनपा ने दावा किया है कि इससे आम लोगों को कोई खतरा नहीं है। आईसीएमआर की टीम ने मुंबई के 6 छह स्थानों पर नमूने एकत्र किए थे। इन सभी स्थानों के सीवर में कोरोना वायरस पाया गया है। मनपा अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा आईसीएमआर की रिपोर्ट हमारे पास नहीं आई है, लेकिन मुंबई में मलनि:सारण का पानी प्रक्रिया कर समुद्र में छोड़ा जाता है, इस वजह से मुंबई के लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा। आईसीएमआर ने धारावी, कुर्ला, शिवाजी नगर, मालाड, वडाला, कांजुरमार्ग जैसे छह स्थानों पर सर्वेक्षण स्थल से सीवर के पानी के नमूने एकत्रित किए थे। 16 मार्च से पहले लिए गए नमूने में कोरोना वायरस पाया गया था।
Post a comment