निर्दलीय प्रत्याशी श्याम नंदन की ओर से नहीं था कोई प्रस्तावक, नामांकन रद्द
पटना
राज्यसभा उपचुनाव के लिए सुशील कुमार मोदी एक मात्र उम्मीदवार बन गए हैं। उनके खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार बने श्याम नंदन प्रसाद का नामांकन रद्द हो गया है। प्रस्तावक का नाम नहीं होने की वजह से स्क्रूटनी में श्याम नंदन प्रसाद की उम्मीदवारी खारिज कर दी गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सात दिसंबर को
राज्यसभा सांसद के तौर पर सर्टिफिकेट लेंगे। बता दें कि इसके लिए एनडीए की ओर से सुशील मोदी और पेशे से इंजीनियर श्याम नंदन प्रसाद ने बतौर निर्दलीय नामांकन किया था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी को जरूरी 10 विधायकों का समर्थन पत्र नहीं प्राप्त था ऐसे में उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एक भी प्रस्तावक नहीं मिला। सुशील मोदी के निर्विरोध चुने जाना तय हो गया है। हालांकि नाम वापसी की तिथि सात दिसंबर को है, इसलिए सात दिसंबर को ही सुशील मोदी को जीत का सर्टिफिकेट मिल जाएगा। बता दें कि राजद या फिर महागठबंधन की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं दिए जाने के बाद पहले से ही तय माना जा रहा था कि सुशील मोदी निर्दलीय चुन लिए जाएंगे। हालांकि ऐसा नहीं है कि महागठबंधन की ओर से कोई कोशिश नहीं की गई।
Post a comment