हर रोज सेवन करने से मिलेंगे कई फायदे
डाइजेशन : अगर आप पेटसंबंधी बीमारी कब्जया बदहजमी जैसी समस्यासे परेशान है, तो ऐसे में आपका नियमित रुप से घी का सेवन करना लाभदायक रहेगा। क्योंकिघी में सेचुरेटिड फैट के अलावा बायोटिक एसिड पाया जाता है। जिससे पेटको अन्य वनस्पति तेल और घी की तुलना में बना खाना पचाने में आसानी होती है और आप कुछ ही दिनों में कब्जसे राहत मिल जाती है। इसके साथ ही आयुर्वेद के अनुसार घी शरीर के पित्त को समाप्त करता है, जिससे पेटकी जलन से निजात मिलती है।
वेट लॉस : रोजाना देशी घी का सेवन करने से मेटाबॉल्जिम यानि पाचन क्रिया सुचारु रुप से कार्यकर पाती है। जिससे तेजी से मोटापा और वजन घटाने में मदद मिलती है। इसलिए हमेशा घी संतुलित मात्रा में ही सही पर जरुर खाना चाहिए।
हार्मोनल सतुंलन : देशी घी में विटामिन D, विटामिन E, विटामिन A और विटामिन K2 जैसे पौषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के हॉर्मोन्सको संतुलित करने में मदद करते हैं, ऐसे में किशोरावास्थाकी बच्चियों के साथ गर्भवती स्त्री और स्तनपान कराने वाली मांओं को घी का सेवन जरुर करना चाहिए।
दिल की बीमारियांः अगर आप रोजाना 1-2 चम्मच घी का सेवन करते हैं, तो इससे आपके शरीर में बुरे कोलेस्ट्राल का स्तर कम होता है जबकि अच्छे कोलेस्ट्राल का स्तर बढ़ता है। साथ ही देशी घी में मौजूद विटमिन K दिल की धमनियों में होने वाली रुकावटको खत्म करता है |
Post a comment