मुंबई
साकीनाका पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। फर्जी दस्तावेज के सहारे यह बांग्लादेशी अवैध तरीके से रह रहे थे। यह आरोपी पश्चिम बंगाल से भारत मे दाखिल हुए थे और मुंबई आकर चार साल से काम कर रहे थे। मुंबई पुलिस अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को आल आउट ऑपरेशन के तहत पकड़ रही है और डिपोर्ट कर रही है। हाल ही में महाराष्ट्र एटीएस ने एक ऐसे रैकेट का खुलासा किया था, जो अवैध तरीके से भारत मे घुसे बांग्लादेश नागरिकों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराता था। इस मामले में पुिलस ने कइ अाराेिपयाें काे िगरफ्तार िकया था जाे बांग्लादेिशयाें काे पासपाेट बनाके देते थे।
Post a comment