मुंबई
विलेपार्ले पुलिस ने नकली पुलिस बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर मुंबई समेत देश के अलग-अलग पुलिस थानों में केस दर्जहैं। आरोपी बुजुर्गोंको अपना ज्यादातर शिना बनाता था और बात-बात में फुसलाकर हाथकी सफाई से गहने गायब कर देता था।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जाफर अली आसिफ अली सैयद (38) है। 14 नवंबर को लक्ष्मीमंदा नामक महिला शहाजी राजे रोड़ से चलकर जा रही थी, तभी अचानक बाइक पर सवार होकर दो लोग आए और बातचीत के दौरान खुद को पुलिस बताया। इस बीच हाथकी सफाई से महिला का मंगलसूत्र उड़ा लिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो उनका चेहरा साफ नहीं दिखाई नहीं दे रहा था, लेनि पुलिस ने अधिक जांच शुरू की तो आरोपियों पर दूसरे पुलिस थानों में भी ऐसे ही मामले दर्जपाए गए, जिसके बाद अपराधका सीसीटीवी निकालकर दोनों को मिलाया गया तो पता चला कि दोनों सीसीटीवी में एक ही आरोपी हैं।
Post a comment