ठाणे
ठाणे के पाटलीपाड़ा स्थित माझी आई स्कूल परिसर में संत शिरोमणि सावता माली साप्ताहिक किसान बाजार को एक बार फिर से शुरु किया जा रहा है। इसकी शुरुआत रविवार को किसानों द्वारा ऊपजाई गई सब्जियों और फलों का पूजन कर किया जाएगा। यह जानकारी किसान बाजार के आयोजक व भाजपा विधायक संजय केलकर ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। विपणन मंडल और संस्कार संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बीते चार सालों से ठाणे के विभिन्न क्षेत्रों में ठाणे मनपा के सहयोग से किसान साप्ताहिक बाजार आयोजित किया जा रहा है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते बीते नौ महीनों से यह बाजार बंद हो गया था, जिसे रविावर से एक बार फिर से शुरु कर दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए भाजपा विधायक संजय केलकर ने कहा कि यह केवल बाजार नहीं है, बल्कि किसान और उपभोक्ताओं के बीच सीधा लाभ पहुंचाने का साधन है। भाजपा विधायक केलकर ने कहा कि जुन्नर, नारायणगांव, नगर, नाशिक आदि क्षेत्रों के किसानों को इस बाजार से जोड़ा गया है। कोविड-19 के दौरान किसान साप्ताहिक बाजार तो बंद हो गया था, लेकिन कॉलोनियों और विभिन्न बस्तियों में सीधे पहुंच हजारों नागरिकों तक सब्जी और फल पहुंचाने का प्रबंध इनके माध्यम से किया गया। इस मुहिम से अनेक कार्यकर्ता भी जुड़े थे।
Post a comment